बिजली गिरने से महिला झुलसी




कोलायत । बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला झुलस गई। गुड़ा सरपंच शैतान सिंह सांखला ने बताया कि रविवार को आशु सिंह के घर बिजली गिर गई, जिससे घर में बैठी भंवरी कंवर बुरी तरह झुलस गई। सरपंच ने बताया कि घायल महिला को बीकानेर ट्रोमा सेंटर ले जाया गया है, जहां महिला का उपचार चल रहा है।




