Gold Silver

जामसर एसएचओं से प्रताडि़त काश्तकार मिले एसपी से

खुलासा न्यूज,बीकानेर। नजदीकी गांव खारा के एक काश्तकार पर हुई हमलेबाजी की वारदात के मुलजिमों के खिलाफ कार्यवाही करने के बजाय जामसर थाना पुलिस ने पीडि़त काश्तकार को हवालात मेंं बंद कर उसे निर्ममता से पीट डाला और शांति भंग के आरोप में बंद हवालात कर उसी के खिलाफ हमलेबाजी के केस दर्ज कर लिया। जामसर थाना पुलिस की इस ज्यादत्ती से आहत हुए काश्तकार जय नारायण सुथार के पिता मगनलाल सुथार ने जिला पुलिस अधीक्षक प्रिति चंद्रा को ज्ञापन देकर हमलावरों पर केस दर्ज करने और जामसर थाना पुलिस के खिलाफ कार्यवाही की गुहार लगाई है। खेतेश्वर बस्ती निवासी मगनलाल सुथार ने पुलिस अधीक्षक को दिये ज्ञापन में बताया कि गांव खारा के खेत की ढाणी में अपने परिवार के साथ रह रहे मेरे लड़के जयनारायण सुथार का मुरलीधर सुथार पुत्र किशोरीलाल से कृषि भूमि का विवाद चल रहा है,और यह मामला फिलहाल राजस्व न्यायालय में लंबित है। इसके बावजूद मुरलीधर सुथार कृषि भूमि पर जबरन कब्जा करना चाहता है। इसे लेकर बीती 2 मई दोपहर मुरलीधर और उसका भाई अशोक समेत उनकी मां भंवरी देवी,मुरलीधर की बहु पूजा और एक दंबग शख्स करणीदान चारण जबरन मेरे लड़के जयनारायण सुथार की ढाणी में घुस आये और हमला कर दिया। इस दौरान बीच बचाव करने आई जयनारायण की पत्नि दिव्या और उसकी दो लड़कियों पूर्वा तथा लक्षिता के साथ भी मारपीट और अभद्रता की। इस वारदात से आहत होकर जयनारायण सुथार शाम को जामसर थाने में आरोपियों के खिलाफ पुलिस केस दर्ज करवाने पहुंच गया। थाने में मौजूद एचएचओं गौरव खिडिय़ा,हैड कांस्टेबल बंशीलाल,संपतलाल और कांस्टेबल बृजलाल ने पीडि़त जयनारायण की ओर से एफआईआर दर्ज करने के बजाय उसके कपड़े उतरवा लिये और 42 सौ रूपये नगदी जब्त कर उसकी पत्नि दिव्या और एक सहयोगी धनराज के साथ बेरहमी से पीटने के बाद शांति भंग के आरोप में बंद हवालात कर दिया। इस घटना के दौरान मुरलीधर,अशोक और करणीदान भी थाने में मौजूद थे,लेकिन पुलिस ने इनके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की,बल्कि मुरलीधर की रिपोर्ट पर जयनारायण और उसकी पत्नि के खिलाफ हमलेबाजी का केस दर्ज कर लिया। इस घटना के बाद पुलिस की शह पर करणीदान चारण,मुरलीधर और अशोक वगैरहा पीडि़त जयनारायण और उसकी बीवी बेटियों को डरा धमका रहे है। इससे आहत जयनारायण सुथार का परिवार गांव से पलायन करने को मजबूर है।
एसएचओं पर लगाये गंभीर आरोप
खारा में हुई हमलेबाजी की इस वारदात को लेकर एसपी को दिये परिवाद में पीडि़त ने बताया कि घटना की रात जयनारायण को शांतिभंग के आरोप में बंद हवालात करने के बाद मौके पर उसकी पत्नि ने एसएचओं गौरव खिडिय़ा के समक्ष पति को छोड़ देने की गुहार लगाई तो एसएचओं ने कहा पन्द्रह हजार रूपये दे दो,मैं अभी तेरे पति को छोड़ दूंगा। पीडि़त की पत्नि ने बताया कि पुलिस ने थाने में सबके सामने मेरे पति जयनारायण को अद्र्धनग्र कर पीठ पर फट्टे मारे। जय नारायण सुथार पर हुई पुलिस की इस विभत्स कार्यवाही से उसकी दोनों बेटिया भी घबराई हुई है। पीडि़त ने एसपी के समक्ष गुहार लगाई है जयनारायण सुथार के खिलाफ जामसर थाने में दर्ज मुकदमें की जांच एसएचओं गौरव खिडिय़ा के बजाय किसी ओर से कराई जाये और जय नारायण सुथार के साथ ढाणी में घुसकर हमला करने वाले आरोपी मुरलीधर सुथार,अशोक और करणीदान चारण समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही दर्ज की जाये।

Join Whatsapp 26