[t4b-ticker]

बीकानेर : नयाशहर पुलिस ने अपराधी को किया गिरफ्तार

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। नयाशहर पुलिस ने नकबजनी की वारदात करने वाले तीसरे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आज आरोपित राजवीर उर्फ हनुमान बावरी निवासी हनुमानगढ़ को न्यायालय में पेश कर जेसी करवा दिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी पर पहले से ही हत्या का प्रयास, नकबजनी, चोरी, आम्र्स एक्ट आदि में 22 प्रकरण दर्ज है।
जानकारी के अनुसार नयाशहर थाना क्षेत्र के मुरलीधर व्यास कॉलोनी निवासी सुरेश कुमार कपूरिया ने मामला दर्ज करवाते हुए बताया था कि 15 अप्रेल से 26 मई के बीच में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उसकेघर से नकदी व जेवरात चोरी किए गए हैं। मामले में पुलिस ने जांच करते हुए दो आरोपियों राकेश व मुकेश को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। वहीं अब तीसरे आरोपी राजवीर उर्फ हनुमान बावरी निवासी हनुमानगढ़ को वहां की जेल से प्रॉडक्शन वारंट बीकानेर लाया गया है।

Join Whatsapp