[t4b-ticker]

बीकानेर : सीओ सदर का तबादला, भदौरिया होंगे नए सीओ सदर

भोजराज व यातायात निरीक्षक चन्द्र प्रकाश पारीक का हुआ तबादला

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। पुलिस विभाग में आरपीएस अधिकारियों के तबादले हुए है। इस तबादला सूची में बीकानेर के सीओ सदर भोजराजसिंह का नाम भी शामिल है। भोजराजसिंह को सहायक कमांडेट एसडी आरएफ जयपुर लगाया है। वहीं एएसटी सैल सीओ पवन कुमार भदौरिया को सीओ सदर बीकानेर लगाया गया है।

 

वहीं यातायात में सीओ चंद्र प्रकाश पारीक को चुरू महिला अपराध अनुसंधान सैल में लगाया गया है। पारीक के पास नोखा सीओ के रिक्त पद का अतिरिक्त प्रभार भी था। इसके अलावा जीआरपी सीओ जगदीश प्रसाद यादव को बूंदी के नैनवा में सीओ, नवपदोन्नत जयपाल विश्रोई को बीकानेर में सहायक कमांडेंट तीसरी बटालियन आरएसी, रामरतन सहायक कमांडेंट तीसरी बटालियन को अजमेर अभय कमांडेंट सेंटर, शेर सिंह सहायक कमांडेंट आरएसी 10 वीं बटालियन को भरतपुर अभय कमांडेंट व महेंद्र सिंह राजवी को जैसलमेर से बीकानेर जीआरपी सीओ लगाया गया है।

Join Whatsapp