अधिकारियों ने मंत्री डॉ. बी.डी.कल्ला के सामने किया खुलासा

अधिकारियों ने मंत्री डॉ. बी.डी.कल्ला के सामने किया खुलासा

खुलासा न्यूज़ ,  बीकानेर । नहर बंदी के दौरान भी बीकानेर को पानी मिलता रहा है लेकिन इस बार नहर के एक हिस्से का पानी बीकानेर के बजाय जोधपुर के लिए रिजर्व करने से शहर में जल संकट बढ़ गया। यह खुलासा जलदाय विभाग के अधिकारयों ने जलदाय मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला के साथ हुई बैठक में किया। हालांकि अब यह पानी उपयोग में लेने की अनुमति मिलने से बीकानेर को कुछ राहत मिलने की उम्मीद बंध गई है।

पिछले करीब एक एक पखवाड़े से बीकानेर के लगभग हर मोहल्ले में पानी का संकट है लेकिन बीकानेर का पानी जोधपुर के लिए सुरक्षित रख दिया गया। ऐसे में शहरवासियों को तीन से चार दिन में एक बार पानी मिल रहा था। जलदाय मंत्री के हस्तक्षेप के बाद 700 एमएलडी पानी बीकानेर शहर को देने का निर्णय हो गया।विभागीय अधिकारियों ने बताया कि आरडी 750 की पोडिंग पर जोधपुर जोन के लिए निर्धारित संचित जल के अतिरिक्त उपलब्ध पानी बीकानेर को दिया जा रहा है। इसके लिए जोधपुर जन स्वा अभि विभाग से सहमति तथा इंगानप की रेग्यूलेशन विंग से वार्ता की गई। इससे पेयजल आपूर्ति की अतिरिक्त कटौती करनी पड रही थी, वह अब नहीं करनी पडेगी। डॉ. कल्ला ने इस बारे में अतिरक्त मुख्य अभियंता को निर्देश दिए। दरअसल, इंदिरा गांधी नहर में पानी नहीं होने से उत्पन्न् जल संकट के चलते अपने विधानसभा क्षेत्र में खुद जलदाय मंत्री को सक्रिय होना पड़ा है। पिछले करीब एक पखवाड़े से बीकानेर के विभिन्न मोहल्लों में पानी नहीं आने से लोगों में आक्रोश है और जगह-जगह विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। इस बीच जलदाय मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला ने संभाग के आला अधिकारियों को तलब कर लिया है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |