
गहलोत सरकार घर पर बैठे विद्यार्थियों को दे रही है यह पुरस्कार






अजमेर। राज्य की गहलोत सरकार अब पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित करेगी। कोरोना काल में राज्य सरकार ने इसकी जिम्मेदारी राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को सौंपी है। यह प्रतियोगिता ऑनलाइन होगी। इसका विषय ‘आधुनिक भारत के स्वप्नदृष्टा राजीव गांधी’ रखा गया है। प्रतियोगिताओं में विजेता विद्यार्थियों को पहला पुरस्कार 11 हजार रुपए का दिया जाएगा। दो अन्य पुरस्कार भी दिए जाएंगे। इस संबंध में बोर्ड ने शुक्रवार को दिशा-निर्देश जारी किए।
बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. डी. पी. जारोली ने बताया कि राजस्थान बोर्ड से संबद्ध विद्यालयों के कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थी इस निबंध प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकते हैं। प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले सभी प्रतिभागियों को बोर्ड द्वारा प्रमाण पत्र भी जारी किया जाएगा। बोर्ड को निबंध ई -मेल करने की अंतिम तिथि 20 जून है। निबंध लेखन की शब्द सीमा 500 शब्द हैं। यह निबंध बोर्ड को ई- मेल आई डी [email protected] पर भेजना होगा। विद्यार्थी कागज पर स्वच्छ लेखनी में निबन्ध लिखकर उसकी क्कष्ठस्न बनाकर भी ई-मेल कर सकते है। निबन्ध ई- मेल पर विद्यार्थी को अपना और विद्यालय का नाम तथा सम्पर्क के लिए एक मोबाइल नम्बर भी लिखना होगा।
दो वर्गों में होगी प्रतियोगिता
इस निबंध प्रतियोगिता में दो वर्ग होंगे। जूनियर वर्ग कक्षा 9 और 10 के लिए तथा सीनियर वर्ग कक्षा 11 और 12 के विद्यार्थियों के लिए है। सीनियर और जूनियर वर्ग प्रत्येक में प्रथम पुरस्कार विजेता को 11000 रुपए, द्वितीय पुरस्कार विजेता को 5000 रुपए और तृतीय पुरस्कार विजेता को 3000 रुपए का नकद पारितोषिक दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त प्रत्येक वर्ग में 10-10 सांत्वना पुरस्कार 1000 रुपए के भी दिए जाएंगे। विजयी प्रतिभागियों को विशेष योग्यता प्रमाण पत्र भी दिए जाएंगे।


