Gold Silver

स्वर्णकार के घर में सैंधमारी,आभूषण सहित नकदी ले उड़े

खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले में कोरोना के चलते पुलिस का ध्यान जहां कोरोना एडवाजरी की अनुपालना की ओर ज्यादा है। वहीं इसी की आड़ में चोर भी इसका भरपूर फायदा उठा रहे है और चोरी की घटनाओं को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे है। जिले के लूणकरणसर थाना इलाके में चोरों ने स्वर्णकार के मकान को निशाना बनाते हुए उसमें से सोने-चांदी के आभूषण, नकदी व मोबाइल फोन चोरी कर ले गए। इस संबंध में वार्ड नंबर 07 राजपुरिया फांटा लूणकरणसर निवासी सोहनलाल पुत्र देवीलाल सुनार ने अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि यह चोरी 30 अप्रैल से 1 मई के बीच हुई है। जहां अज्ञात व्यक्ति उसके घर में घुसे और आलमारी का लॉक तोड़कर उसमें रखे 71 हजार रुपये नकद, 1 किलो चांदी, एक सोने का हार, दो जोड़ी कानों की सोने की व चार अंगुठी सोने की तथा एक सैमसंग मोबाइल चोरी कर ले गए। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल सुरजाराम को सौंपी है।

Join Whatsapp 26