Gold Silver

राजस्थान से राहत की खबर:आज लगातार तीसरे दिन संक्रमण के केस 10 हजार से कम

राजस्थान में कोरोना संक्रमित केसों लगातार तीसरे दिन भी 10 हजार से कम आए। पिछले 24 घंटे के अंदर राज्य में 7680 नए केस मिले हैं, जो 33 दिन के अंतराल में सबसे कम हैं। इससे पहले 16 अप्रैल को 7359 संक्रमित केस आए थे। भले ही राज्य में बीते तीन दिन से केसों की संख्या में कमी आई हो, लेकिन संक्रमण की दर में इजाफा हो रहा है। यह 11 से बढ़ 18 फीसदी पर पहुंच गई।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से जारी रिपोर्ट को देखे तो राज्य में आज टेस्टिंग की संख्या में भी कमी हुई है। आज राज्य में 41,724 लोगों के सैंपल की जांच हुई, जिसमें 7680 पॉजिटिव निकले है। संक्रमण की दर आज 18 फीसदी दर्ज हुई। इससे पहले 18 मई को संक्रमण की दर 11 और 19 मई को 15 फीसदी दर्ज की गई थी। राज्य में आज स्थिति देखे तो प्रदेश में अब तक कोरोना से कुल 8 लाख 97 हजार 193 लोग संक्रमित हो चुके है, जिसमें से 7346 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 7 लाख 45 हजार 873 मरीज इससे ठीक हो चुके है। राज्य में अभी भी एक्टिव केसों की संख्या 1.43 लाख से ज्यादा है।

जयपुर में 20 अप्रैल के बाद 2 हजार से कम संक्रमित

जिलेवार रिपोर्ट देखे तो आजा सबसे ज्यादा 1517 पॉजिटिव केस जयपुर में मिले हैं, जबकि 3365 मरीज रिकवर हुए है। जयपुर में 20 अप्रैल के बाद 2 हजार से कम संक्रमित केस मिले हैं। वहीं जोधपुर में आज 601 नए मरीज मिले हैं, जबकि इसकी तुलना में तीन गुना से ज्यादा मरीज यानी 2227 मरीज रिकवर हुए हैं। अन्य जिलाें की स्थिति देखे तो 33 में से 10 ऐसे जिले है, जिनमें आज 100 से भी कम केस मिले है, जिसमें टोंक, सिरोही, सवाई माधोपुर, प्रतापगढ़, करौली, जालौर, धौलपुर, बूंदी, बारां और बांसवाड़ा शामिल है।

51 फीसदी एक्टिव केस केवल 6 जिलों में

राज्य में एक्टिव केसों की संख्या 1 लाख 43 हजार 974 है। इन कुल एक्टिव केसों का 51 फीसदी से ज्यादा तो केवल जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, कोटा, सीकर और अलवर में है। सबसे ज्यादा 30,363 एक्टिव मरीज जयपुर में है। वहीं बांसवाड़ा, धौलपुर, जालौर और प्रतापगढ़ ऐसे जिले है, जहां एक्टिव केसों की संख्या एक हजार से भी कम है।

मौत की संख्या में भी आने लगी कमी

राज्य में बीते कुछ दिनों से संक्रमित केसों के साथ-साथ मौत के केसों में भी कमी आने लगी है। राज्य में 6 दिन पहले तक हर रोज मौत के केस 150 से ऊपर ही आते थे, लेकिन पिछले तीन दिन से इनमें लगातार गिरावट आ रही है, जो काफी सुखद खबर है। राज्य में आज 127 मरीजों की मौत हुई है।

Join Whatsapp 26