[t4b-ticker]

VIDEO बीकानेर : … मौत का कारण बना, क्यों खामोश है सुपरीडेंट

– हर माह खर्च हो रहे लाखों फिर बाहर फेंक रहे कचरा
– पीबीएम के कब सुधरेंगे हालात
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर संभाग के सबसे बड़े अस्पताल में सफाई व्यवस्था में हर माह लाखों रुपए खर्च हो रहे है फिर भी अस्पताल परिसर के बाहर कचरा फेंका जा रहा है। इस कचरे को फेंकने में भारी लापरवाही सामने आ रही है। अस्पताल परिसर स्थित मोर्चरी के पीछे कचरे का ढेर लगा हुआ है। खुले में कचरा होने से हवा चलते ही दुर्गंध इधर-उार फैल रही है जिससे इंफेक्शन का खतरा बढ़ गया है। साथ ही खुले में डाली जा रही पॉलीथिन और कचरे को गाय निगल रही है। ऐसे में गायों के लिए मौत का कारण बन रहा है।

इनका कहना है:::
चार पांच दिन से बीकानेर से बाहर हूं। अभी पता चला है, कल ही कचरे को हटाया जाएगा और ठेकेदार को निर्देश दिया जाएगा।
– पी.के.बैरवाल, सुपरीडेंट, पीबीएम अस्पताल

https://www.youtube.com/watch?v=S0YOQt5PLLg&feature=youtu.be

 

Join Whatsapp