बीकानेर में सुकून और चिंता करने वाली दोनों खबरें, जो आपको जाननी बेहद जरूरी

बीकानेर में सुकून और चिंता करने वाली दोनों खबरें, जो आपको जाननी बेहद जरूरी

खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिले में गुरुवार को कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा एक बार फिर कम हुआ है। गुरुवार सुबह की रिपोर्ट में 241 पॉजिटिव आने के बाद गुरुवार शाम को यह संख्या 332 तक पहुंची। पिछले कई दिनों से कोरोना रोगियों की संख्या कम हो रही है। वहीं एक्टिव केस में भी भारी कमी आई है। गुरुवार को 777 रोगियों के ठीक होने के साथ ही एक्टिव केस घटकर 5074 रह गए हैं। सुकून की बात यह है कि बुधवार को कोरोना टेस्ट के लिए कोई मनाही नहीं थी और सेंटर्स अपने निर्धारित समय तक खुले थे। चिंता की बात यह है कि मिलिट्री हॉस्पिटल और एयरफोर्स नाल में कड़ा अनुशासन होने के बाद भी लगातार पॉजिटिव केस आ रहे हैं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |