Gold Silver

रेमडेसिविर कालाबाजारी के तीन आरोपी पुलिस रिमांड पर

खुलासा न्यूज,बीकानेर। रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी के मामले में स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप एसओजी द्वारा गिरफ्तार किये गये तीन स्टॉकिस्ट को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है। एसओजी की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिव्या मित्तल ने बताया कि कोर्ट में वर्जुअल पेशी के बाद मित्तल फार्मा और मित्तल ड्रग के विनय अग्रवाल,अनुज अग्रवाल व प्रदीप अग्रवाल को पुलिस रिमांड पर लिया गया है। ताकि पुलिस इनसे ओर पूछताछ कर इससे जुड़े ओर तथ्यों का खुलासा कर सके।
क्या है आरोप
दरअसल, बीकानेर के पांच स्टॉकिस्ट पर आरोप है कि करीब पांच सौ दस इंजेक्शन की हेराफेरी की गई है। इन लोगों ने जिनके नाम से इंजेक्शन बताये हैं,उन्होंने इंजेक्शन खरीद से इनकार कर दिया। बीकानेर के अलावा राजस्थान से बाहर भी दो अस्पतालों को ये इंजेक्शन बेचे गए हैं। राज्य के कई जिलों में भी इंजेक्शन बेचने की पुष्टि हो रही है। इस माममे में पुलिस ने दो अन्य आरोपियों को उम्रदराज होने के कारण गिरफ्तार नहीं किया।

Join Whatsapp 26