Gold Silver

भारी मात्रा में अवैध डोडा पोस्त बरामद किये

खुलासा न्यूज बीकानेर। जिला पुलिस अधीक्षक के कड़े निर्देशों के बाद जिला पुलिस ने सख्ती से कार्यवाही करते हुए महाजन पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि गांव के घेसूरा सडक़ की ओर से दो जने अवैध रुप से डोडा पोस्त लेकर जा रहे है इस पर पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुए रामबाग से घेसूरा सडक़ आम से रोही कच्चा रास्ते से एक वाहन को रोककर तलाशी ली तो उसमें अवैध रुप से 20.800 ग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद किया। पुलिस ने इस पर तुलछीराम पुत्र हरिकिशन स्वामी निवासी महाजन वार्ड नंबर 12 व सोहन लाल पुत्र मघाराम नायक निवासी उदासर को गिरफ्तार कर इनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच जयकुमार उनि थानाधिकारी को सौंपी गई है।

Join Whatsapp 26