राजस्थान में दूसरे दिन भी 10 हजार से कम केस:24 घंटे में 9849 नए पॉजिटिव मिले, 139 की मौत

राजस्थान में दूसरे दिन भी 10 हजार से कम केस:24 घंटे में 9849 नए पॉजिटिव मिले, 139 की मौत

राजस्थान में आज पिछले 24 घंटे में कोरोना के 9849 नए संक्रमित केस मिले, जबकि 139 मरीजों की जान चली गई। राज्य में बढ़ते कोरोना केसों के साथ अब ब्लैक फंगस के केस भी तेजी से सामने आ रहे हैं। इस बढ़ती बीमारी को देखते हुए राज्य सरकार ने इसे बुधवार को महामारी घोषित कर दिया। वहीं राजस्थान देश का 13वां ऐसा राज्य बन गया है। जहां 1 एक करोड़ से ज्यादा कोरोना के टेस्ट अब तक हो चुके हैं।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट को देखें तो मंगलवार की तुलना में आज राज्य में 20 हजार जांचें कम हुई। आज 54,687 सैंपल जांचे गए, जिसमें से 9849 पॉजिटिव निकले और संक्रमण की दर कल की तुलना में चार फीसदी बढ़कर 15 फीसदी दर्ज की गई। हालांकि मई में ये लगातार दूसरा दिन है। जब कोरोना केसों की संख्या 10 हजार से कम रही। राज्य में आज 139 लोगों की संक्रमण से मौत हो गई। इस तरह मई में अब तक 19 दिन के अंदर 2980 लोग इस बीमारी से मर चुके हैं।

जयपुर के झोटवाड़ा में रिकॉर्ड केस

जिलेवार कोरोना केसों की बात करें तो सबसे ज्यादा 2338 संक्रमित केस जयपुर में मिले हैं। जयपुर में झोटवाड़ा का एरिया सबसे बड़ा हॉटस्पॉट बनकर उभरा है, यहां आज 217 पॉजिटिव केस मिले हैं। इसके अलावा सोड़ाला एरिया में 100 मरीज आए हैं। वहीं जयपुर के SMS अस्पताल में आज भी ब्लैक फंगस के 8 नए मरीज भर्ती हुए हैं।

एक्टिव केस भी घटे

आज रिकवर मरीजों की संख्या 16,039 रही। इसके कारण एक्टिव केस घटकर 1.53 लाख पर आ गए। राज्य की रिकवरी रेट भी 82 फीसदी पर पहुंच गई। रिकवर मरीजों की बात करें तो आज सबसे ज्यादा 4167 मरीज जयपुर में रिकवर हुए है, जबकि जोधपुर में 1840 और उदयपुर में 1021 मरीज ठीक हुए हैं। इस कारण इन तीनों ही जिलों में एक्टिव केस भी कम हुए हैं।

7 जिलों में 100 से कम पॉजिटिव

राज्य में जिलेवार स्थिति देखें तो आज सबसे कम 17 मरीज प्रतापगढ़ में मिले। प्रतापगढ़ के अलावा 6 अन्य ऐसे जिले हैं, जहां 100 से कम मरीज मिले। इसमें टोंक 45, सिरोही 85, सवाई माधोपुर 78, जालौर 27, धौलपुर 76 और बूंदी में 74 केस आए।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |