
कोरोना अपडेट:उतार-चढ़ाव आंकड़ों के बीच अभी आएं इतने संक्रमित






खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले में कोरोना संक्रमण के मामले कभी कम तो कभी ज्यादा रिपोर्ट हो रहे है। ऐसे में चिकित्सा महकमा और जिला प्रशासन को भी राहत मिल रही है। हालांकि रिकवर होने वालों की संख्या में भी लगातार इजाफा होने लगा है। फिर भी कोरोना संक्रमण को तोडऩे के लिये एडवाजरी की अनुपालना करना अब भी जरूरी है। बुधवार को सुबह 323 संक्रमित केस के बाद अभी शाम को आई रिपोर्ट में 130 नये संक्रमित मामले सामने आएं है। इन पॉजिटवों के साथ ही आज सैम्पल में से आंकड़ा बढ़कर 453 हो गया है। आपको बता दे कि बुधवार को जने रिकवर हो चुके है। पिछले एक पखवाड़े में पॉजिटिव से नेगेटिव का आंकड़ा बढ़कर बारह हजार से पार हो गया है। कोरोना के नोडल ऑफिसर डॉ. बी.एल. मीणा ने बताया कि सुबह की रिपोर्ट में पॉजिटिव आए रोगी शहर के लगभग सभी क्षेत्रों से हैं। बुधवार को जहां से पॉजिटिव मुक्ताप्रसाद कॉलोनी,मुरलीधर व्यास कॉलोनी, बंगलानगर,इन्द्रा कॉलोनी,जस्सूसर गेट,जवाहर नगर,करणीनगर,खाजूवाला,मोहता चौक,नत्थूसर बास,नोखा,रानी बाजार,सर्वोदय बस्ती,गंगाशहर ,भीनासर ,शिवबाड़ी,सुदर्शना नगर,पवनपुरी,डूंगरगढ़ सहित अनेक क्षेत्रों में पॉजिटिव केस ज्यादा हैं।
कोरोना ने छिनी दो जिन्दगियां,अब ज्यादा संभलने का समय
जिले में कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार के चलते मौत का ग्राफ भी लगातार बढ़ रहा है। जिसके चलते सुबह दो जनों ने कोरोना संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया। इनको मिलाकर अब मरने वालों का आंकड़ा भी तीन सौ के करीब पहुंच गया। इनके बढ़ते आंकड़ों को देखकर अब ज्यादा संभलने का समय है।
बढ़ते रिकवरी के मरीज
कोरोना महाकहर के मध्य अच्छी खबर है कि कोरोना से जंग जीतने वालों की संख्या में भी बढ़ोत्तरी आ रही है। अगर पिछले 18 दिनों के आंकड़ों पर नजर डाले तो
1 मई को 840
2 मई को 791
3 मई को 723
4 मई को 869
5 मई को 714
6 मई को 894
7 मई को 414
8 मई को 744
9 मई को 1020
10 मई को 822
11 मई को 1154
12 मई को 799
13 मई को 864
14 मई को 506
15 मई को 809
16 मई को 1122
17 मई को 921
18 मई को 705 जने ठीक हुए।

