
बीकानेर में SOG की छानबीन शुरू, चिकित्सा जगत में मचा हड़कंप





खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर में 510 रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने के मामले में स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप SOG ने छानबीन शुरू कर दी है। मंगलवार को दिनभर चली एसओजी की जांच पड़ताल से जिले के चिकित्सा जगत में हड़कंप सा मचा रहा। इसके चलते चिकित्सा जगत से जुड़े लोगों की नजर जांच पड़ताल में जुटी टीम एसओजी की गतिविधियों पर टिकी रही। इस दौरान दवा एसोसिएशन के कई प्रतिनिधि भी सर्किट हाउस पहुंचे। एसोसिएशन के एक प्रतिनिधि ने एएसपी दिव्या मित्तल को इस मामले की निष्पक्ष जांच के लिये ज्ञापन भी सौंपा। वहीं एएसपी मित्तल ने बताया कि जांच पड़ताल जिन प्राइवेट होस्पीटल संचालकों के नाम सामने आये है,उनसे भी पूछताछ कर तथ्यों की पड़ताल की जा रही है। बीकानेर से बाहर जिन लोगों ने इंजेक्शन कालाबाजारी के तहत खरीदे हैं, उनके खिलाफ भी जांच हो रही है। जिन्होंने रेमडेसिवीर इंजेक्शन नियमों के विपरीत जाकर खरीदे, बेचे और जिन डॉक्टर्स ने यह इंजेक्शन लगवाए। बीकानेर के जिन कोरोना डेडिकेटेड अस्पतालों को स्टॉकिस्ट से इंजेक्शन मिले, उनके संचालकों के नाम से अलग से बिल मिले है। इनके अलावा उन प्राइवेट हॉस्पिटल्स को भी इंजेक्शन दिए गए हैं, जहां कोरोना को इलाज नहीं हो सकता।

