गाइडलाइन का इन दुकानदारों ने किया उल्लघंन, प्रशासन की सीज

गाइडलाइन का इन दुकानदारों ने किया उल्लघंन, प्रशासन की सीज

खुलासा न्यूज बीकानेर । कोविड गाइडलाइन की अवहेलना करने पर सदर थाना क्षेत्र की तीन दुकानों को आगामी आदेशों तक सीज किया गया है। सदर थाना क्षेत्र की एरिया मजिस्ट्रेट शारदा चौधरी के नेतृत्व में संयुक्त प्रवर्तन दल ने मंगलवार को गैर अनुमत श्रेणी की दुकानें खुली मिलने पर यह कार्रवाई की। एरिया मजिस्ट्रेट और उपनिदेशक महिला एवं बाल अधिकारिता विभाग शारदा चौधरी ने बताया कि महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन लॉकडाउन के दौरान कोरोना एडवाईजरी की सख्ती से पालना करानेे के उद्देश्य जॉइंट एन्फोर्समेंट टीम द्वारा क्षेत्र का विजिट किया गया। इस दौरान सदर थाना क्षेत्र में पुलिस लाइन के पास स्थित योगेश मिष्ठान भण्डार, पुरानी गिनानी स्थित श्री लक्ष्मी इलेक्ट्रिक तथा सांगलपुरा स्थित ललित टायर गैर अनुमत श्रेणी में होने के बावजूद खुली मिलने पर तीनों दुकानों को सीज कर दिया गया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |