Gold Silver

कोरोना की जंग हार गई घर की बहु

बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ में कोरोना से मौतों का आंकड़ा लगतार बढ़ रह है आये दिन युवा इससे अपनी जीवन खो रहे है। मंगलवार को कस्बे के कालूबास में सोमाणी परिवार सदमे में है। क्योंकि परिवार की 37 वर्षीय बहु 10 दिन तक संघर्ष करने के बाद कोरोना से जंग में हार गई। सरिता आप के परिवार के साथ दिल्ली से सवा महीने पहले श्रीडूंगरगढ़ आई थी और 10 दिन पहले 8 मई को श्रीडूंगरगढ़ में पॉजिटिव रिपोर्ट हुई। 8 मई को ही तबियत खराब होने पर परिजन उन्हें बीकानेर पीबीएम अस्पताल ले गए। पीबीएम में 10 दिन इलाज चलने के बाद उनका निधन हो गया और अंतिम संस्कार कस्बे के सनातन शमशान घाट में कोरोना प्रोटोकॉल का तहत कर दिया गया है।

Join Whatsapp 26