[t4b-ticker]

बीकानेर- पुलिस ने बूचडख़ाने ले जाते गोवंश से भरे दो ट्रक पकड़े

खुलासा न्यूज, बीकानेर संभाग। संभग के चूरू जिले के रतनगढ़ से बड़ी खबर सामने आई है। जहां पुलिसने बूचडख़ाने ले जाते गोवंश से भरे दो ट्रक पकड़े है। ट्रक चालक व खलासी 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। 24 गायों से भरे दोनों ट्रक जब्त किए है। अमतसर से महाराष्ट्र के शिरडी स्थित बूचडख़ाने जा रहे थे। हरप्रीतसिंह जट सिख, सिधर सिंह, साकिर खान व सोनू कुमार को गिरफ्तार किया है।

Join Whatsapp