
बीकानेर में 4 करोड़ का गबन, कर्मचारियों ने किया खेल, पढि़ए पूरी ख़बर




– बीछवाल थाने में दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
– एटीएम में रकम डालने वाले लोडर ही डकार गए करोड़ों रुपए
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। जिले के अंतर्गत लगे हुए एटीएम में धनराशि डालने के लिए जिन्हें जिम्मेदारी दी गई है उन्हीं लोडरों द्वारा हेरा-फेरी करने की एक रिपोर्ट पुलिस के पास की गई है। बीछवाल पुलिस थाने में दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। इन दोनों कर्मचारियों ने 4 करोड़ से अधिक रुपए बैंक ऑफ बड़ोदा एटीएम में रुपए नहीं डाले।
कर्मचारियों ने ऐसा किया खेल
बैंक ऑफ बड़ोदा के संभाग इंचार्ज अशोक कुमार पुत्र नत्थूराम सोनी ने बताया कि बैंक ऑफ बड़ोदा एटीएम में धनराशि डालने वाले लोकेन्द्रसिंह व अभिषेक पाण्डे ने धोखाधड़ीपूर्वक राशि 40251500 रुपए कम डालकर गबन किया। इन कर्मचारियों से पूछताछ की तो संतोषपूर्वक जवाब नहीं दिया। हेरा-फेरी करने वाले लोकेन्द्रसिंह व अभिषेक पाण्डे के खिलाफ बीछवाल पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया। मामले की जांच थानाधिकारी मनोज शर्मा कर रहे है।




