बीकानेर- पुलिस कर्मियों के गलत बर्ताव से स्वास्थ्य कर्मी खफा

बीकानेर- पुलिस कर्मियों के गलत बर्ताव से स्वास्थ्य कर्मी खफा

उच्च अधिकारियों को ज्ञापन देकर जताया रोष
समय रहते अपेक्षित सुधार नही हुआ तो आन्दोलन को विवश होंगे नर्सेज
बीकानेर ।   राजस्थान राज्य नर्सेज एसोसिएशन एकीकृत के जिलाध्यक्ष श्रवण कुमार वर्मा की अगवाई में नर्सेज प्रतिनधिमण्डल ने पुलिस के उच्च अधिकारियों व मुख्य चिकित्सा एवम स्वास्थ्य अधिकारी बीकानेर को ज्ञापन सौपकर लॉक डाउन के चलते नाकाबंदी पर पुलिस कर्मियों द्वारा कोविड गतिविधियों व ड्यूटी पर जाने वाले स्वास्थ्यकार्मिको के चालान काटने व अनावश्यक परेशान करने की घटनाओं को रोकने की मांग की ।
जिलाध्यक्ष ने बताया कि जिले में पिछले काफी दिनों से कोविड गतिविधियों , अपनी ड्यूटी व अन्य विभागीय कार्यो से घर से बाहर जाने वाले नर्सेज व स्वास्थ्य कर्मियों के साथ परिचय पत्र दिखाने के बाद भी पुलिस कर्मियों द्वारा नाकाबंदी के नाम पर चालान काटने ,वाहन जप्त करने व अनावश्यक टिका टिप्पणी करने का कार्य किया जा रहा है जो बेहद निंदनीय व बर्दाश्त से बाहर है । उन्होंने से बताया आज पुलिस व स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों को ज्ञापन सौप के उचित कार्यवाही की मांग की है यदि समय रहते पुलिस कर्मचारियों के व्यवहार में अपेक्षित सुधार नही हुआ नर्सेज को मजबूरन कोविड सर्वे, पॉजिटिव रोगियों को घर घर दवा वितरण व टीकाकरण जैसे कार्यो को रोककर आंदोलन के विवश होना पड़ेगा उसके लिए पूर्णतया पुलिस व जिला प्रशासन जिम्मेदार होगा ।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |