चक्रवृति तूफान एवं भारी बारिश को देखते हुए बीकेईएसएल ने की ये तैयारी

चक्रवृति तूफान एवं भारी बारिश को देखते हुए बीकेईएसएल ने की ये तैयारी

खुलासा न्यूज,बीकानेर। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार 17 से 19 मई को राजस्थान के दक्षिण एवं पश्चिमी राजस्थान में चक्रवृति तूफान की संभावना को देखते हुए तेज हवाएं एवं मध्यम से भारी बरसात होने की संभावना है। तेज हवाओं व अंधड़ को देखते हुए बीकानेर शहर में विद्युत तंत्र को भी नुकसान पहुंचने की आशंका जताई जा रही है।इसे देखते हुए बीकेईएसएल ने तेज अंधड व बारिश के दौरान विद्युत तंत्र को हुए नुकसान को ठीक कर लोगों के लिए शीघ्र ही विद्युत आपूर्ति बहाल करने की विशेष तैयारियां की है।
बीकेईएसएल के हैड शांतनु भट्टाचार्य ने बताया कि विद्युत तंत्र में आए फाल्टस को दूर करने के लिए बीकेईएसएल ने दिन में 13 तथा रात के समय में 16 टीमें शहर में तैनात की है। ये टीमें उपभोक्ताओं की शिकायतों का त्वरित समाधान कर बिजली बहाल करेंगी।
इनके साथ ही कंट्रोल रूम में शाम को 4 तथा रात के समय 3 सीनीयर आफिसर के साथ कंट्रोल रूम हैड तैनात रहेंगे। आंधी-तूफान के दौरान बिजली के खंभों के गिरने या तारों के टूटने की आशंका के चलते बिजली बंद रखी जाएगी तथा जैसे ही हवाओं की रफ्तार कम होगी, बिजली बहाल कर दी जाएगी। जहां फाल्ट मिलेंगे उन्हें जल्दी ठीक करने के पूरे प्रयास किए जाएंगे ओर बीकेईएसएल ने अपने सभी डिवीजऩ में पोल, ट्रांसफार्मर, तार एवं अन्य जरुरत के सामानो की व्यवस्था की है एवं अपने सभी अधिकारियो एवं कर्मचारियो को अलर्ट मोड़ पर रहने के आदेश दिए गये है ।
इन नम्बरों पर करें कॉल-
उपभोक्ताओं की बिजली संबंधी शिकायत दर्ज करने के लिए बीकेईएसएल ने अपने कॉल सेंटर के नियमित टेलीफोन नंबर 0141-3532000, 1800-102-1912 तथा 1800-200-1912 के अतिरिक्त दो अन्य मोबाइल नम्बरों 91166-55021, 91166-55070 की भी व्यवस्था की है। इसके साथ ही उपभोक्ता वाटसएप नम्बर 91161-07372 व 72300-44002 पर वाटसएप मैसेज कर भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। बीकेईएसएल ने कॉल सेंटर नम्बर 0141-3532000 पर 180 लाइनों की व्यवस्था की है। इस नम्बर पर एक ही समय में साथ 180 व्यक्ति शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90300 रेट , 22 कैरट 95300 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90300 रेट , 22 कैरट 95300 चांदी 117500 |