Gold Silver

ट्रक व एम्बुलेंस में जबरदस्त भिड़ंत, चालक बुरी तरह से घायल

खुलासा न्यूज बीकानेर। बीकानेर-जयपुर राजमार्ग पर एक एम्बुलेंस और ट्रक टक्कर के बाद क्षतिग्रस्त हो गई। दोनों वाहन इतनी जोर से भिड़े हैं कि एम्बुलेंस चकनाचूर हो गई। वहीं, एंबुलेंस चालक रणधीर गंभीर रूप से घायल हो गया, उसे पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी वेदपाल ने बताया कि दोनों वाहनों के बीच टक्कर हुई है या किसी तीसरे वाहन ने टक्कर मारी है, यह जांच का विषय है। दरअसल, एम्बुलेंस और ट्रक दोनों एक ही दिशा में खड़े हैं। पीछे से टक्कर मारने का मामला भी नहीं लग रहा है। ऐसे में संभव है कि टक्कर किसी तीसरे वाहन ने मारी है। जो भाग खड़ा हुआ है। शुक्र है कि बीकानेर के प्राइवेट हॉस्पिटल की इस एम्बुलेंस में उस समय कोई मरीज नहीं था। एंबुलेंस चला रहा चालक रणधीर गंभीर रूप से घायल हुआ है, उसे ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। थानाधकारी का कहना है कि चालक के होश में आने के बाद ही स्पष्ट होगा कि ये टक्कर कैसे हुई? वहीं, ट्रक चालक की तलाश की जा रही है।
ट्रक के निकल गए चक्के
एक तरफ जहां एंबुलेंस चकनाचूर हो गई, वहीं दूसरी तरफ ट्रक के पिछले हिस्से के चक्के ही निकलकर बाहर आ गए। थानाधकारी वेदपाल शर्मा का कहना है कि किसी तीसरे वाहन के कारण भी यह दुर्घटना हो सकती है जो अब मौके से फरार है। फिलहाल पुलिस एंबुलेंस चालक के होश में आने का इंतजार कर रही है।

Join Whatsapp 26