1 क्विंटल 30 किलो अवैध डोडा पोस्त पकड़ा




बीकानेर। जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश में जिले में नशे के कारोबारियों पर पुलिस शिकांजा कस रखा है। जानकारी के अनुसार छत्तरगढ़ पुलिस ने डोडा-पोस्त पर कार्रवाई करते हुए दो कार सहित 1 क्विंटल 30 किलोग्राम अवैध डोडा-पोस्त बरामद किया है। साथ ही पुलिस ने दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है जो कि हरियाणा के डब्बवाली निवासी है। एसएचओ सरेन्द्र कुमार से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान यह कार्रवाई की। जिसमें दो अलग-अलग कारों में सवार गुरप्रीतसिंह व संदीप सिंह को 1 क्विंटल 30 किलोग्राम अवैध डोडा-पोस्त ले जाते गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों कारों की तलाशी ली तो कटों में अवैध डोडा-पोस्त भरा मिला। जिसको पुलिस ने तुरंत अपने कब्जे में लेते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।




