Gold Silver

चिंकारा हिरण का शिकार करने वाले चढ़े पुलिस के हत्थे

खुलासा न्यूज बीकानेर। वन विभाग ने नोखा में ढींगसरी गांव से साठिका गांव की ओर चिंकारा को मारने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से तीन को नागौर से पकड़ा गया है। 10 मई की रात को शिकारियों ने ढींगसरी से साठिका गांव रोड पर चिंकारा हिरण का शिकार किया था। मौके से बैलगाड़े पर बोरे में मृत चिंकारा मिला जिसकी गर्दन काटी गई थी। एक लाठी, बड़ा छूरा और दो बड़ी टार्च भी बरामद हुई। शिकारी फरार हो गए थे। डीएफओ विरेन्द्र जोरा ने बताया कि हिरण शिकार के तीन अभियुक्त मो. यूसुफ, भुंगर खां और सम्मू खां बीकानेर में शिवबाड़ी स्थित अंबेडकर कॉलोनी में महेन्द्र सांसी और उसकी मां सीता उर्फ सीपू सांसी के घर छिपे थे। वन विभाग की टीम ने वहां दबिश देकर तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। इनके दो साथी राजू खां व असरफ खां को नागौर के रतेहू गांव से पकड़ा गया है। अभियुक्त वारदात के बाद भंगुर खां की लग्जरी गाड़ी में फरार हो गए थे। गाड़ी भी बरामद कर ली है। पांचों आरोपियों को सोमवार को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। महेन्द्र और सीता की भूमिका का पता लगाया जा रहा है। गौरतलब है कि ढींगसरी में जीव प्रेमियों ने शिकारियों को रोका तो वे भाग गए थे। उनकी सूचना पर देर रात को पुलिस और वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे थे।

Join Whatsapp 26