नयाशहर पुलिस चोरियां रोकने में नाकाम, फिर हुई चोरी




बीकानेर। नयाशहर पुलिस थाना क्षेत्र में एक बार फिर चोरी की घटना होना सामने आया है। इस संबंध में परिवादी ने पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। बता दें कि इस थाना क्षेत्र में हर दिन चोरी की घटनाएं सामने आ रही है, जिस पर रोक लगाने में पुलिस पुरी तरह से नाकाम साबित हो रही है। पुलिस की इसी नाकामी के चलते चोरों के हौंसले दिनों-दिन बढ़ते ही जा रहे है, जो इन इस क्षेत्रवासियों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। रामपुरा बस्ती गली नं.9 निवासी हजारीलाल बिश्नोई ने पुलिस को रिपोर्ट देते हुए बताया कि 19 सितंबर को दोपहर 1:30 बजे अज्ञात चोर ताला तोड़कर घर में घुसे और कीमती सामान चुराकर ले गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल जगदीश प्रसाद को सौंपी है




