
बीकानेर- सीओ ग्रामीण की पत्नी का कोरोना से निधन, एसपी ने जताया शोक






खुलासा न्यूज, बीकानेर संभाग। संभाग के श्रीगंगानगर से दुखद खबर सामने आई है। कोरोना लगातार कहर बरपा रहा है। श्रीगंगानगर जिले के ग्रामीण सीओ भंवरलाल की पत्नी का कोरोना से निधन हुआ है। कोरोना के चलते कई दिनों से इलाज चल रहा था। एसपी राजन दुष्यंत ने शोक जताया है और कहा मुश्किल घड़की में ईश्वर परिवार को दुख हने की शक्ति दें।


