बोलेरो बिजली के खंभे से टकराई, दो जनों की दर्दनाक मौत




बीकानेर। सड़क पर अचानक से पशु आने पर उसको बचाने के चक्कर में बोलेरों कैम्पर गाड़ी बिजली के पोल से टकरा गई। जिससे उसमें सवार पाचं जने बुरी तरह से घायल हो गये थे। जिसमें से दो घायलों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि तीन अन्य घायलों को पीबीएम अस्पताल ले जाया गया। कोलायत थाने से मिली जानकारी के अनुसार गोविंदसर निवासी पतराम, रामूराम व सीताराम, सोहन व बज्जू निवासी पूनमचंद बोलेरों में सवार होकर जा रहे थे तभी गडियाल के मांडवा के पास सड़क पर अचानक नील गाय आ गई। चालक ने गाय को बचाने के लिए पूरा प्रयास किये इस दौरान बोलेरों गाड़ी अनियंत्रित हो गई और पास ही बने बिजली के ख्ंाभे से जा टकराई। बोलेरो गाड़ी की रफ्तार इतनी तेज थी कि बिजली के खंभे से टकराने से उसमें सवार पतराम व रामूराम निवासी गोविंदसर की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने पर कोलायत पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों के शव को बीकानेर पीबीएम लेकर आई वहीं घायलों को ट्रोमा सेंटर लेकर आये जहां उनका इजा चल रहा है।




