
कोरोना अपडेट : पीबीएम के प्रति ये अविश्वास जानलेवा, हालात डरावने, जिम्मेदार मौन






खुलासा न्यूज, बीकानेर। संभाग के सबसे बड़े अस्पताल पीबीएम के कोविड अस्पताल में पिछले कई दिनों से मरीजों की मौतों से हर कोई डरा व सहमा हुआ है। मरीज के रिश्तेदारों को ऐसा लग रहा है कि मरीज को कोविड अस्पताल में भर्ती करवाने से उनकी हालत और बिगड़ जायेगी। अस्पताल के प्रति यह अविश्वास जानलेवा भी हो सकता है। हालात दिनों-दिन डरावने होते जा रहे है, इसके बावजूद भी जिम्मेदार मौन है।
अभी इस सेंटर पर छह सौ से ज्यादा रोगी भर्ती है। इसमें हर रोज बड़ी संख्या में कोरोना रोगी ठीक होकर घर भी जा रहे हैं। ऐसे में जानकारी के अभाव में अपने ही मरीजों के प्रति लापरवाही भारी पड़ सकती है। कोविड सेंटर की व्यवस्था में खामी हो सकती है लेकिन वहां कोरोना मरीज को अन्य वार्ड से बेहतर इलाज मिल रहा है।


