
अभी अभी : बीकानेर में वैक्सीन के लिए बड़ी खबर






बीकानेर । बीकानेर में शुक्रवार और शनिवार को दो दिन लगातार 18+ कोरोना वैक्सीन लगने के बाद सोमवार से फिर वैक्सिनेशन नहीं होगा। आज रात ना करें इंतजार ऑनलाइन स्लाॅट ऑपन होने का। RCHO डॉ. राजेश गुप्ता से मिली जानकारी अनुसार 45+ आयु वर्ग में सोमवार को COVISHIELD वैक्सीन लगेगी। शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में केवल 45+ आयु वर्ग में वैक्सिनेशन होगा।
ध्यान रहे- सोमवार को केवल 45+ में COVISHIELD की I डोज लगेगी। II डोज के लिए केवल हेल्थ और फ्रंटलाइन वर्कर को ही लगेगी। अनावश्यक रूप से II डोज के लिए अस्पतालों के चक्कर ना लगाएं। जिन्होंने कोविशील्ड लगवाई है उनकी II डोज अब 84 से 112 दिनों के बीच लगेगी। 84 दिनों से पहले अब कोविशील्ड की सैकंड डोज नहीं लगेगी। अब तक 42 से 56 दिनों तक कोविशील्ड की सैकंड डोज लग रही थी। सरकार ने यह भी स्पष्ट किया है कि जिनके स्लॉट बुक हो चुके हैं, उनकी सैकंड डोज पूर्व निर्धारित समय के अनुसार लग पाएगी।


