[t4b-ticker]

बीकानेर नगर निगम चुनाव : दावेदारों की बढ़ी धडकऩें, महापौर की लॉटरी कब होगी ?

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। नगर निगम चुनावों को लेकर महापौर की लॉटरी अभी तक नहीं हुई है और लॉटरी कब होगी इसको लेकर भी कोई अधिसूचना जारी नहीं हुई है। ऐसे में जब वार्डों की लॉटरी हो चुकी है तो पार्षद का चुनाव लडऩे वाले संभावित दावेदार अपनी अपनी जुगाड़ मेें जुट गए हैं लेकिन महापौर को लेकर दावेदारी करने वाले ना तो पार्टी के मंच पर कुछ कहते बन रहे हैं और ना ही अपने समर्थकों को। दरअसल कांग्रेस और भाजपा दोनों ही दलों के संभावित दावेदारों की स्थिति एक जैसी है क्योंकि दोनों ही दलों में संभावित दावेदार महापौर की टिकट के साथ ही संगठन में नियुक्ति को लेकर भी सक्रिय है। दरअसल भाजपा में जहां नवंबर तक नए अध्यक्ष की ताजपोशी के साथ ही कार्यकारिणी में बदलेगी वहीं कांग्रेस में निकाय चुनाव के बाद परिवर्तन होना तय माना जा रहा है। ऐसे में दोनों ही पार्टियों यदि संभावित दावेदार लॉटरी में पिछडऩे की स्थिति में संगठन में नियुक्ति के लिए दौड़ लगा रहे हैं।

Join Whatsapp