
बीकानेर : बहन के चिल्लाने पर भाई पहुंचा तब तक आरोपी हो गया फरार




खुलासा न्यूज़, बीकानेर। गजनेर थाना क्षेत्र में खेत मालिक द्वारा काश्तकार की बीवी से दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है। घटना 20 सितंबर दोपहर साढ़े तीन बजे की बताई जा रही है। । पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 376/511 भादस व एसएसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। मामले की जांच सीओ ओमप्रकाश कर रहे हैं।
गजनेर थानाधिकारी ने बताया कि अक्कासर निवासी फूसाराम के खिलाफ 30 वर्षीय परिवादिया ने शिकायत की है। बताया जा रहा है कि उसका पति बाहर गया हुआ था, इसी दौरान ढ़ाणी में अकेली देखकर खेत मालिक अंदर आ गया तथा दुष्कर्म का प्रयास किया। पीडि़ता के चिल्लाई तभी खेत में पानी देखने आया उसका भाई चिल्लाने की आवाज सुन आया और पीडि़ता को बचाया




