
अच्छी पहल : शिक्षा हाई स्कूल के विद्यार्थियों का मिशन ‘पॉलिथिन मुक्त हो बीकानेर’, महापौर ने की सराहना




खुलासा न्यूज़, बीकानेर। ‘स्वच्छता ही सेवा’ को अब मिशन के रूप में लेते हुए शिक्षा हाई स्कूल के विद्यार्थियों ने पॉलिथिन मुक्त बीकानेर अभियान शुरू किया है। उक्त जानकारी देते हुए शाला प्राचार्य सीमा वालिया ने बताया कि शुक्रवार को कक्षा 11वीं व 12वी के विद्यार्थियों ने वरिष्ठ नागरिक भ्रमण पथ पहुंचकर लोगों को पॉलिथिन मुक्त बीकानेर अभियान के बारे में जानाकरी दी तथा करीब 256 लोगों ने पॉलीथिन का उपयोग नहीं करने का शपथ पत्र भी भरा। जिसमें एसपी मेडिकल कॉलेज प्रोफेसर डॉ. आरपी अग्रवाल, प्रशासनिक अधिकारी शैलेन्द्र देवड़ा, एच.आर. गौरी, मेयर नारायण चौपड़ा सहित अनेक जनों ने पॉलिथीन उपयोग न लेने का शपथ पत्र भर कर स्वच्छता ही सेवा मिशन की सराहना की। प्रिंसिपल वालिया ने बताया कि शिक्षा हाई स्कूल के डायरेक्टर रोचक गुप्ता के निर्देशन में लगातार स्वच्छता एवं पॉलिथिन बहिष्कार सम्बन्धी कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहे हैं। समय-समय पर चलाए गए स्वच्छता अभियान के तहत अब तक करीब 3514 नागरिकों द्वारा शपथ पत्र भरवाया जा चुका है।






