
रेलवे ने लिया फैसला इस ट्रेन को किया रद्द






बीकानेर। कोविड के चलते लगातार कम हो रहे यात्रियों की वजह से रेलवे ने बीकानेर से चलने वाली दिल्ली सरायरोहिल्ला एक्सप्रेस को 16 मई से कैंसिल करने का फैसला किया है। इससे पहले नियमित चलने वाली इस ट्रेन के फेरों में कमी की गई थी। सीनियर डीसीएम अनिल रैना ने बताया कि ट्रेन नंबर 04740 बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल ट्रेन 15 और ट्रेन नंबर 04739 दिल्ली सरायरोहिल्ला एक्सप्रेस को 16 मई से आगामी आदेश तक के लिए कैंसिल कर दिया है। यह ट्रेन बीकानेर शाम छह बजे रवाना होकर नोखा, जयपुर होते हुए अगले दिन सुबह 5.35 बजे दिल्ली पहुंचती थी।


