
शहर के इन इलाकों से आए पॉजिटिव मरीज






बीकानेर। शुक्रवार को आखातीज और ईद की छुट्टी होने की वजह से कोरोना सैम्पल कम लिए गए। वहीं लोग भी कम ही जांच करवाने पहुंचे इस कारण आज शनिवार की सुबह की कोरोना रिपोर्ट सकारात्मक आयी यानी 124 कोरोना पाॅजिटिव मिलें हैं। इसे अभी हल्के में ना लें और निश्चित होकर बाहर ना निकले अभी कोरोना का खतरा कम नहीं हुआ है। जयनारायण व्यास कॉलोनी, महावीर चौक गंगाशहर, कोलायत, रेलवे कॉलोनी, रामपुरा बस्ती, जगदेव वाला गजनेर, कटोरिया कॉलोनी, पिथरासर, वैष्णो देवी धाम, रासीसर, श्रीराम सर, जयपुर रोड़, संगलपुरा, गडसीसर, शिवबाड़ी, सुरधना, हनुमान हत्था, हरासर हवेली, भीनासर, नोखा, विराटनगर, नोखा रोड़, सूरजपुरा, तिलक नगर, सर्वोदय बस्ती, कानासर, सादुल कॉलोनी, बिदासर बारी, गंगाशहर, बीछवाल, मुक्ता प्रसाद नगर, केके कॉलोनी, इंदिरा कॉलोनी, बंगला नगर, पुलिस लाइन, पीबीएम कैंपस, करणी नगर, गांधी चौक, उदासर, विजय विहार, वल्लभ गार्डन इत्यादि क्षेत्रों से हैं


