Gold Silver

बीकानेर में सेना चलाएगी 90 बैड का कोविड अस्पताल

खुलासा न्यूज,बीकानेर।कोरोना की दूसरी लहर के प्रकोप को देखते हुए आखिरकार सेना ने मोर्चा संभालते हुए बीकानेर में सेना के सहयोग से जल्द ही 90 बेड का कोविड हॉस्पिटल शुरू होने जा रहा है। पत्रकारों को इसकी जानकारी देते हुए केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने बताया कि एसबीआई फाउण्डेशन की मदद से 90 बेड के कोविड सेंटर का निर्माण किया जा रहा है। जहां सेना के चिकित्स्क पीबीएम चिकित्स्कों के साथ सेवाए देंगे। जल्दी ही इसको शुरू कर दिया जाएगा। मेघवाल ने कहा ये सेन्टर ईएनटी अस्पताल में स्थित 6 कमरों में शुरू होगा। जहां कोविड से संबंधित सभी प्रकार के संसाधन उपलब्ध होंगे और सेना के अधिकारीयों, पीबीएम प्रबंधन के आपसी समन्वय से रोगियों का बेहतर उपचार किया जाएगा। सेना का मेडिकल स्टाफ और साधन संसाधन काम में लिए जाएंगे। इस दौरान उन्होंने बीकानेर प्रभारी मंत्री गोविंद डोटासरा पर निशाना साधते हुए कहा कि डोटासरा को अगर राजनीति ही करनी है तो बात अलग है पीएम केयर फंड से अस्पतालों में ऑक्सीजन यूनिट लगाए जा रहे है। अस्पतालों मेंं सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। डोटासरा को कोरोना पर राजनीति नहीं करनी चाहिए।केंद्र सरकार वैश्विक आपदा के प्रबंधन में बहुत अच्छा काम कर रहीं है। अस्पताल में मॉनिटरिंग के अभाव पर पूछे गये प्रश्न का जबाब देते हुए कहा कि इस ओर भी ध्यान दिया जाएगा। इससे पहले मेघवाल ने ईएनटी अस्पताल में बनने वाले इस कोविड सेन्टर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सेना के अधिकारी,पीबीएम अधीक्षक डॉ परमिन्द्र सिरोही भी साथ रहे।

Join Whatsapp 26