भीख मांगने के बहाने घर में घुसे पांच साधु




बीकानेर। जिले के महाजन कस्बे के मोखमपुरा में शुक्रवार की शाम को पांच साधु भीख मांग रहे थे। पांचों साधु गाड़ी में सवार होकर गांव में आए थे। भीख मांगते- मांगते साधु एक घर में घुस गये जहां पर एक अकेली लड़की थी जिसने पांच साधुओं को देखकर बुरी तरह से घबरा गई और चिल्लाती हुई घर से बाहर भागी तभी पास ही कुछ ग्रामीण बैठे थे। लड़की ने उनको बताया कि मेरे घर में पांच साधु घुस गये है और मै घर पर अकेली हूं। ग्रामीणों ने शोर मचाया तो साधु डर के मारे मौके से भाग गये और आस पास बनी ढाणियों तक भाग निकले। इतने में किसी ने घटना की जानकारी महाजन थाने में दे दी। थाने में सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पांचों साधुओं को पकड़ कर थाने लेकर आ गई। पुलिस ने पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वह छत्तरगढ़ के रहने वाले नाथ समुदाय है और लूणकरनसर में लेबर का काम करते है। महाजन थाने के सबइंस्पेक्टर आन्नद मिश्रा से मिली जानकारी के अनुसार उनसे पूछताछ कर सभी को 151 तहत हवालात में बंद कर दिया है। बताया जा रहा है ग्रामीणों ने साधुओं को पकड़ कर धुनाई भी कर डाली थी।




