[t4b-ticker]

डॉ. कल्ला व परिजनों की कुछ थानों में चलनी हुई शुरू, ख़बर पढ़कर चौंक जाएंगे आप

– बीकानेर पुलिस की गिर रही है साख
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। अपराधियों में भय, आमजन में विश्वास पुलिस का स्लोगन इन दिनों विपरित हो गया है। अपराधी बेखौफ है, जिले में लगातार अपराधों को अंजाम दे रहे है, ऐसे में जिले में भय का माहौल बना हुआ है। सही मायने में तो यह है कि अपराधी यहां की पुलिस को कुछ भी नहीं समझते।
हर किसी के मन में एक ही सवाल है कि आखिर बीकानेर पुलिस की साख किस वजह के गिर रही है? अपराधों पर लगाम क्यों नहीं लग पा रहा है? बीकानेर शहर के विधायक डॉ.कल्ला मंत्री होने के बावजूद भी कुछ थानों में चलनी क्यों शुरू हुई है? बाकी के थानों पर क्यों नहीं ?

कल्ला की पकड़ से बाहर पुलिस महकमा
मंत्री बनने के बाद डॉ.कल्ला ने बहुत-सी व्यवस्थाओं को तो अपने हाथ में ले लिया है, लेकिन अभी भी कुछ उनकी पकड़ से बाहर है। इनमें से एक बड़ा महकमा पुलिस वालों का है, उनकी और उनके परिजनों की अभी कुछ ही थानों में चलनी शुरू हुई है।

पुलिस हाथ-पर हाथ धरे बैठी है आखिर कब सख्त होगी हमारी पुलिस
शहर में बदमाश आए दिन वारदात को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस उच्चाधिकारियों का दावा है कि राजस्थान, पंजाब और हरियाणा पुलिस आपसी सामंजस्य से अपराधियों को पकडऩे का काम कर रही है। अपराधी एक से दूसरे राज्य में प्रवेश नहीं कर सकते अगर प्रवेश करते हैं तो वे शीघ्र पकड़े जाएंगे लेकिन उनके दावों में अब हवा निकलती दिखाई दे रही है। हरियाणा व पंजाब के बदमाश लगातार राजस्थान के सटते जिलों में प्रवेश कर वारदात कर फरार हो रहे हैं। इसका ताजा उदाहरण हाल ही में महाजन के अरजनसर में हरियाणा के तीन बदमाशों ने किसान भूराराम पर फायरिंग कर घायल कर दिया। बाद में पुलिस और ग्रामीणों ने तीनों आरोपियों को दबोच लिया था। आमजन में इस बात को लेकर रोष है कि इन बड़ी वारदातों के बावजूद पुलिस हाथ-पर हाथ धरे बैठी है आखिर कब सख्त होगी पुलिस।

बीकानेर वासी पूछ रहे है सवाल ? फायरिंग का ग्राफ क्यों बढ़ रहा है?
– लूणकरनसर में व्यापारी रमेश पर फायरिंग
-नयाशहर थाना क्षेत्र में होटल में वेटर पर फायरिंग
– गंगाशहर में व्यापारी दिनेश दैया के मकान पर फायरिंग
– जस्सूसर गेट के बाहर जगदीश गहलोत के घर पर फायरिंग
-महाजन थाना क्षेत्र में हरियाणा के बदमाशों ने किसान पर की फायरिंग
– बीछवाल थाना क्षेत्र में कृषि उपज मंडी में बदमाशों ने एक व्यक्ति पर की फायरिंग
-नोखा थाना क्षेत्र के जेगला गांव में घर में घुसकर फायरिंग का मामला।
– जामसर थाना क्षेत्र के मौलानियां गांव में फायरिंग।

शहर के थाना क्षेत्र की स्थिति, एक नजर में दखें..
-नयाशहर थाना क्षेत्र में दुकान सतीश खत्री के साथ मारपीट कर 4.70 लाख रुपए की लूट।
– अंत्योदय नगर में एक व्यक्ति के साथ मारपीट कर 15 हजार रुपए की लूट।
-सदर थाना क्षेत्र में डॉ. अनीस मालावत का बदमाशों ने किया पीछा।
-कोटगेट थाना क्षेत्र में महिला के गले से सोने की चेन तोड़ी।
-गंगाशहर में दो युवकों ने महिला के गले से सोने की चेन तोड़ी।
-जामसर पुलिस ने करीब 12000 जिंदा कारतूस बरामद किए।
– कोतवाली पुलिस ने दो व्यक्तियों को हथियार के साथ दबोचा।

Join Whatsapp