Gold Silver

नहीं मिल रहे कोरोना जाचं से जुड़े उपकरण,चुकानी पड़ रही है कई गुना कीमत

 

खुलासा न्यूज,बीकानेर। कोरोना के इस दौर में सिर्फ रेमडेसिविर इंजेक्शन या ऑक्सीजन की कालाबाजारी ही नहीं हो रही है बल्कि वो मेडिकल संसाधन भी कई गुना महंगे हो गए हैं, जिनकी आवश्यकता क ोविड रोगियों को होती है। एक अनुमान के मुताबिक बीकानेर में थर्मामीटर से लेकर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर तक कई गुना महंगे हो गए हैं। हालात यह है कि जरूरतमंदों को मंहगे दामों पर इनको खरीदना पड़ रहा है।दरअसल, मेडिकल उपकरणों पर सरकारी नियंत्रण नहीं है। ऐसे में जो उत्पाद कुछ दिन पहले 1500 रुपए की एमआरपी लिखे हुए आ रहे थे, वो ही उपकरण अब ढाई से तीन हजार रुपए एमआरपी लिखे आ रहे हैं। मांग और आपूर्ति में मेल नहीं होने कारण दरों में बढ़ोतरी हो रही है। ऑक्सीजन और रेमडेसिविर इंजेक्शन की तरह इनका नियंत्रण भी सरकार को अपने हाथ में लेना चाहिए।
ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की कीमतों बड़ा अंतर
इन दिनों ऑक्सीजन सिलेंडर की मारामारी के बीच ऑक्सीजन कंसट्रेटर की कीमत में बड़ा अंतर आ गया है। चीनी प्राडॅक्ट की कीमत तीस हजार से शुरू होकर 95 हजार तक पहुंच गई है। वहीं देश की क ुछ प्रतिष्ठित कंपनियों के ऑक्सीजन कंसट्रेटर बाजार से ही गायब हो गए। इनके नहीं होने से लोगों को भारी कीमत वाले चीनी उत्पाद खरीदने पड़ रहे हैं। विक्रेताओं का कहना है कि आने वाले दिनों में चीनी उत्पाद की कीमत बहुत कम हो जायेगी।
बीकानेर में मेडिकल उपकरण पहले और अब
उत्पाद पहले रेट थी अब रेट है
थर्मामीटर 80 रुपए 110 रुपए
पल्स ऑक्सीमीटर 500 से 800 1500 से 2000 रुपए
ऑक्सीजन सिलेंडर रेगुलेटर
800 रुपए 1500 रुपए
नेबुलाइजर 1200 रुपए 1500 रुपए
ऑक्सीजन कंसट्रेटर 60 हजार 90 हजार रुपए

Join Whatsapp 26