[t4b-ticker]

बीकानेर : सुबह उठे तो 18 वर्षीय बेटी थी गायब, पिता ने टैक्सी वाले पर जताया शक

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में 18 वर्षीय युवती को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने धारा 363 व 366 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। मामले की जांच हैड कानि आवड़दान को दी गई है।

थाने के एलसी महेन्द्र कुमार ने बताया कि युवती के पिता ने रिपोर्ट दी है कि वह व उसकी पत्नी 18 सितंबर को हरियासर गए हुए थे। इसी दौरान उसका पुत्र व उसकी बेटियां घर पर थे। आज 20 सितंबर को जब परिवादी वापिस घर आया तो उसके पुत्र ने बताया कि उसकी एक पुत्री रात को घर पे सोई थी लेकिन सुबह उठे तो नहीं थी। जिसके बाद आरोपी पवन रेगर के यहां पूछताछ की तो परिजनों ने बताया कि उसका बेटा अपनी टैक्सी सहित रात से गायब है। परिवादी ने पुलिस को बताया है कि उसके रखे एक लाख रूपए व गहने भी गायब है।

Join Whatsapp