
कोरोना की दूसरी लहर पड़ रही भारी,आज फिर आएं इतने संक्रमित






खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले में कोरोना की दूसरी लहर ने जो रफ्तार पकड़ी है। वो थमने का नाम नहीं ले रही है। प्रतिदिन सात सौ से आठ सौ के करीब नये संक्रमित मामले आने के साथ साथ रोजाना आठ से पन्द्रह मौतें भी होने लगी है। ऐसे में अब ज्यादा संभलने की जरूरत है। गुरूवार को भी पहली ही रिपोर्ट में कोरोना के प्रकोप में कोई खासा असर देखने को नहीं मिली। पहली 453 नये मरीज सामने आएं। हालात यह है कि ग्रामीण अंचलों में कोरोना की रफ्तार तेज गति से बढऩे लगी है। नोखा के साथ साथ श्रीडूंगरगढ़,गजनेर,कोलायत,नापासर अब इसके शिकार होते जा रहे है। शहरी इलाके में भी नये नये क्षेत्रों में कोरोना पांव पसार रहा है। सुबह आई लिस्ट में गंगाशहर,भीनासर,बंगलानगर,सुदर्शना नगर,पवनपुरी,रानीबाजार,एमडीवी,मुक्ताप्रसाद,बड़ा बाजार सहित शहर के भीतरी क्षेत्रों से भी पॉजिटिव रिपोर्ट हुए है।


