[t4b-ticker]

बीकानेर : पति से लिए 50 हजार रुपए और पत्नी की करवा दी शादी, थाने पहुंचा मामला

पत्नी गई मायके डिलेवरी कराने और कर ली दूसरी शादी

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। पति से 50 रुपए ऐंठकर पत्नी की दूसरी शादी करवाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आज पीडि़त पति नोखा थाने पहुंचा और अपनी दास्तां सुनाई। इस मामले को लेकर पुलिस ने 5 नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। मामले की जांच सउनि ब्रह्मप्रकाश को सौंपी गई है। पीडि़त पति सुमेरगिरी पुत्र भंवरगिरी गोस्वामी निवासी गजरूपदेशर का आरोप है कि मई 2017 में मेरी शादी भगवती के साथ हुई थी।

पिछले दिनों पत्नी डिलेवरी के लिए अपने पीहर गई थी। पति का आरोप है कि जब वह पत्नी को लेने ससुराल गया तो भेजने के लिए टालमटोल कर देते। पिछले दिनों जब वह अपने चाचा के साथ ससुराल गया तो ससुराल पक्ष के लोगों ने 50 हजार रुपए पहले देने को कहा और फिर पत्नी को ले जाने को कहा। ऐसे में पति ने 50 हजार रुपए दे दिए।  साथ ही यह भी आरोप लगाया कि 50 हजार रुपए ऐंठने के बाद भी मेरी पत्नी भगवती की शादी अशोक नामक व्यक्ति के साथ कर दी। इस पूरे ामले में बाबुपुरी, ओमीदेवी, शैतानपुरी शामिल थे।  इस रिपोर्ट पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

Join Whatsapp