[t4b-ticker]

007 गैंग के सदस्यों ने कोलायत क्षेत्र में लहराये हथियार

बीकानेर। जोधपुर के अपराधियों की 007 गैंग के सदस्य बीकानेर की कोलायत तहसील के चक विजयसिंहपुरा (चकड़ा) गांव में रुके थे और खुलेआम हथियार लहराते हुए फोटो खिंचवाया था जो वायरल हो गया। जोधपुर पुलिस ने शरण देने वाले शख्स को गिरफ्तार भी किया था। पिछले दिनों जोधपुर की 007 गैंग के अपराधियों का खुलेआम हथियार लहराते हुए सोशल मीडिया पर फोटो वायरल हुआ था। खुलासा हुआ है कि यह फोटो बीकानेर की कोलायत तहसील में झझु के पास चक विजयसिंह पुरा (चकड़ा) गांव का है। गैंग के सदस्य चक विजयसिंहपुरा में अर्जुनराम बिश्नोई के यहां रुके थे। अर्जुनराम और उनका पुत्र रामनिवास इन अपराधियों की मदद करते थे। गैंग के सदस्यों ने अगस्त के प्रथम सप्ताह में गांव की ओरण में हथियार लहराए और फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर डाल दिया जो वायरल हो गया। भोजासर पुलिस थाने के एसएचओ हरिसिंह राजपुरोहित ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि 007 गैंग के सदस्य चकड़ा गांव में रुका करते थे और वहीं हथियारों के साथ फोटो खींचा जो वायरल हुआ। पुलिस ने गैंग के सदस्यों को आश्रय देने पर गिरफ्तारी भी की थी। सोमवार की रात को 007 गैंग के ही अशोक बिश्नोई और मुकेश जाट को बीकानेर की मुक्ताप्रसाद कॉलोनी के एक मकान से गिरफ्तार कर दो लोडेड पिस्टल और 8 जिंदा कारतूस बरामद किए गए। दोनों नोखा और जसरासर थाने के हिस्ट्रीशीटर हैं। अशोक का बीकानेर में रहने वाला एक दोस्त इनके बीकानेर में रुकने की व्यवस्था करता था। पुलिस उसे तलाश रही है। दोनों अभियुक्तों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है।

Join Whatsapp