
कार की टक्कर से बाइक सवार पुलिसकर्मी की मौत






श्रीगंगानगर। सूरतगढ़-अनूपगढ़ सडक़ मार्ग पर गांव सीलवानी के निकट कार की टक्कर से बाइक सवार पुलिसकर्मी की मौत हो गई। मृतक हवलदार समयराम (40) पुत्र लक्ष्मणराम मीणा गांव कोठीन पुलिस थाना बांदीकुई जिला दौसा हाल पीडब्ल्यूडी सरकारी क्वार्टर में परिवार के साथ रह रहा था। हवलदार समयराम का 6 माह पूर्व ही सूरतगढ़ सिटी थाने से घड़साना थाने में स्थानांतरण हुआ था। हादसे की सूचना मिलते ही डीएसपी शिवरतन गोदारा, एसआई ओमप्रकाश मान व एएसआई धर्मेंद्र सिंह सहित पुलिसकर्मी ट्रोमासेंटर पहुंचे।
सदर थाने के कार्यवाहक एसएचओ पृथ्वी सिंह ने बताया कि हवलदार समयराम घड़साना ड्यूटी से बाइक पर सवार होकर सूरतगढ़ आ रहे थे, कि सूरतगढ़-अनूपगढ़ सडक़ मार्ग पर सीलवानी के निकट कार सवार ने बाइक को सामने से टक्कर मार दी।
इससे समयराम मीणा सडक़ पर गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर 108 एंबुलेंस ने मौके पर पहुंच घायल को ट्रोमासेंटर पहुंचाया। सिर में गंभीर चोटें आने से घायल ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने लक्ष्मण पुत्र डूंगरराम नायक की रिपोर्ट पर कार चालक के खिलाफ तेजी व लापरवाही से टक्कर मारने के आरोप में केस दर्ज किया है। पुलिस ने मृतक हवलदार का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।


