
संक्रमितों के साथ ठीक होने वालों का भी बढऩे लगा आंकड़ा,आज आएं इतने पॉजिटिव






खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले में कोरोना संक्रमण को लेकर लगाई गई बंदिशे भी कोरोना की चैन को तोडऩे में नाकाम साबित हो रही है। लेकिन इन पाबंदियों के बावजूद भी कोरोना संक्रमितों की संख्या में ज्यादा अंतर नहीं आ रहा है। प्रतिदिन पांच-छ: सौ से ज्यादा संक्रमित मामले सामने आ रहे है। हालात यह है कि नये नये इलाकों से संक्रमित रिपोर्ट हो रहे है। यहीं नहीं मौत का आंकड़ा भी थम नहीं रहा है। ऐसे में अब खुद को सतर्क और सजग रहने की जरूरत ज्यादा हो गई है। बुधवार को आई पहली रिपोर्ट में भी 501 नये संक्रमित मामले सामने आएं है।
11 दिन में 109 मरीजों ने तोड़ा दम
बीकानेर में कोरोना संक्रमितों की संख्या थोड़ी कम हुई है लेकिन मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। मई के महज 11 दिन में 109 कोरोना पीडि़तों ने दम तोड़ दिया है। इससे पहले अप्रैल में 89 की मौत हो गई थी। हालांकि इस संख्या में भी पोस्ट कोविड से मरने वालों की संख्या शामिल नहीं है। कोविड के नोडल ऑफिसर डॉ. बी.एल. मीणा ने बताया कि इनमें अधिकांश कोविड अस्पताल से हैं, जबकि कुछ पीबीएम अस्पताल से भी है। यहीं नहीं रिकवर होने वालों का आंकड़ा भी बढ़ा है। करीब आठ हजार रोगी ने कोरोना से जंग भी जीती है। पीबीएम अस्पताल में इलाज के तमाम प्रबंध होने के बाद भी कोरोना रोगियों की मौत का सिलसिला कम नहीं हो रहा है। दरअसल, अस्पताल के आईसीयू लगभग भर चुके हैं। वहीं ऑक्सीजन पर चल रोगियों की संख्या भी लगातार आईसीयू में बढ़ रही है। वैंटिलेटर पर मरीजों की संख्या में भी बढ़ोतरी हो गई है।


