
पीबीएम का दलाल भुवनेश निलंबित,क्या ओरों पर होगी कार्यवाही






खुलासा न्यूज,बीकानेर। व्यास कॉलोनी पुलिस ने कोरोना महामारी में ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी करने वाले मुख्य आरोपी पीबीएम अस्पताल के कंपाउंडर भुवनेश शर्मा को निलंबित कर दिया गया है। लगभग 24 घंटे बाद हुई इस कार्यवाही के उपरान्त अब यह सवाल उठने लगे है कि इससे जुड़े तारों पर भी क्या शिकंजा कसेगा और इसके साथ लिप्त लोगों पर भी किसी प्रकार की कार्यवाही होगी। क्योंकि इतिहास गवाह है कि इससे पहले भी भुवनेश पर कार्यवाही के बाद इससे जुड़े लोगों का बाल भी बांका नहीं हुआ था। मजे की बात तो यह है कि 6 साल पहले भी भुवनेश भ्रष्टाचारी में लिप्तता के चलते पकड़ा गया था। जिसके बाद इसका तबादला कर दिया गया। महज 11 महीने में ही वह अपने इच्छित स्थान पर पुन:तबादला करवा लाया। गौरतबल रहे कि रविवार को पुलिस ने नागणेची स्कीम के मकान संख्या 24 से 39 ऑक्सीजन सिलेंडर बरामद कर चार लोगों को गिरफ्तार किया था। ये मकान पीबीएम अस्पताल में मेल नर्स और ओटीए ब्लॉक एनेस्थिसिया इंचार्ज भुवनेश ने किराये पर ले रखा है जहां से अपने पिता के नाम बीएल मेमोरियल ट्रस्ट संचालित कर रहा था।पुलिस ने मौके से शार्दुलगंज निवासी सुनील कुमार, तिलक नगर डिस्पेंसरी में संविदा पर काम करने वाला रतनगढ़ निवासी प्रभुदयाल, सीएमएचओ ऑफिस में संविदा पर काम करने वाला भीखमचंद और एंबुलेंस ड्राइवर गुसांईसर निवासी बलवीरसिंह को गिरफ्तार किया था। रविवार को गिरफ्तार चारों अभियुक्तों को कोर्ट में पेश कर 12 मई तक रिमांड पर लिया है। सुनील के घर से पांच सिलेंडर और बरामद किए गए हैं।


