एसपी ने थानाधिकारी को किया लाइन हाजिर




चूरू.। जिले के बीदासर में पटवार घर के पास एक कॉम्पलेक्स में छापेमारी कर छापर के थाना अधिकारी राजीव रॉयल ने बुधवार की देर रात जुआ खेलने वाली 9 कैसिनो मशीनें जब्त कीं. इसके साथ ही 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर हाईप्रोफाइल जुए के अड्डे का भंडाफोड़ किया. बीदासर के थानाधिकारी की निष्क्रियता के चलते चल रहे जुए के अड्डे के खिलाफ छापर पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम देकर 25 हजार 820 रुपए भी जब्त किए. हाल ही में बीदासर के बंद घरों में जुए के अड्डे चलने के वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे.थानेदार के खिलाफ मिलीभगत की होगी जांच
चूरू की जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्वीनी गौतम ने थाना अधिकारी रजीराम के खिलाफ जांच के भी दिए आदेश इस घटना के बाद जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्वीनी गौतम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अपराधों को रोकने में नाकाम रहने पर बीदासर के थाना अधिकारी रजीराम को लाइन हाजिर कर उनके खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं. एसपी गौतम ने बताया कि अगर किसी थानाधिकारी के क्षेत्र में दूसरे थाना क्षेत्र की पुलिस टीम आकर कार्रवाई करती है तो यह घटना कहीं न हीं घपले को इंगित करती है. इसलिए इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जाएगी.




