
डूडी के समर्थक हुए आक्रोशित, जलाये टायर




बीकानेर। रामेश्वर डूडी पर हमले की कोशिश को लेकर डूडी समर्थक पूर्णत: आक्रोशित है। डूडी को जेड प्लस सुरक्षा नहीं मिलने के बाद वाई प्लस सुरक्षा की डिमांड पर भी पुलिस की कोई कार्यवाही नहीं होने को लेकर आज फिर डूडी समर्थकों ने चूंगी चौकी पर चक्का जाम कर दिया। हाईवे पर आक्रोशित लोगों ने टायर जलाकर चक्का जाम कर दिया, देखते ही देखते वहां भीड़ इक_ी हो गई। आक्रोशित लोग किसी भी वाहन को आगे जाने नहीं दे रहे है।




