संक्रमित से ज्यादा हुए ठीक,कुछ मिली राहत,आज आएं इतने पॉजिटिव

संक्रमित से ज्यादा हुए ठीक,कुछ मिली राहत,आज आएं इतने पॉजिटिव

खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले में कोरोना के आंकड़ों ने सोमवार को कुछ राहत जरूर दी। आज आएं सरकारी आंकड़ों में रिकवरी होने वाले मरीजों ने कुछ चिंता का भी कम किया है। फिर भी लापरवाही बरतने की जगह संभलने की आवश्यकता है। सोमवार को जहां पहली लिस्ट में 270 जने कोरोना संक्रमित रिपोर्ट हुए। वहीं दूसरी लिस्ट में 126 नये केस सामने आएं है। इनको मिलाकर 1155 सैम्पल में से कुल 396 पॉजिटिव आए हैं। कुल रीकवर 822। नोडल अधिकारी डॉ बी एल मीणा ने बताया कि अब एक्टिव केस 8694 है। जबकि इंडिटटयूशल आइसोलेट 20 जने है। होम क्वारेन्टाइन 7732 जने हुए है। इस समय 9 कन्टेन्टमेंट जोन बनाएं गये है और 352 माइक्रो कन्टेटमेंट जोन है। ग्रामीण के साथ शहर के हर कोने में मिल रहे हैं। मिली रिपोर्ट में शहर के लगभग सभी क्षेत्रों में पॉजिटिव आए हैं। अकेले पीबीएम अस्पताल के कोविड आउटडोर पर ही 140 पॉजिटिव केस मिले हैं। सेटेलाइट अस्पताल में 109 पॉजिटिव है। इसके अलावा शेरेरा में पांच, नापासर में सात, मिल्ट्री हॉस्पिटल में एक, टीम सीएमएचओ में 6, नोखा में दो और मुरलीधर व्यास कॉलोनी में एक सैंपल पॉजिटिव मिला है। इसमें अभी फोर्ट डिस्पेंसरी,भुजिया बाजार डिस्पेंसरी सहित कई बड़े सेंटर्स से आने वाले केस नहीं है। इसी तरह नोखा के महज दो केस बताये गए हैंै। श्रीडूंगरगढ़, श्रीकोलायत, लूणकरनसर, महाजन सहित अनेक ग्रामीण क्षेत्रों की रिपोर्ट शाम तक आने की उम्मीद की जा रही है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |