Gold Silver

लापरवाही बरतने पर तीन लोगों को किया होम क्वारंटाइन,

खुलासा न्यूज बीकानेर। कोरोना संक्रमण को बढऩे से रोकने के लिए पुलिस के साथ कोर ग्रुप के सदस्य भी साथ खड़े नजर आने लगे है। बेवजह बाहर घूमने वाले तीन लोगों को होंम क्वारेंटाइन किया । वहीं नियमो की अवेलहना करने पर 16 लोगो पर कार्यवाही कर जुर्माना लगाया हैं। मिली जानकारी के अनुसार जिले सहित गाँवो में भी कोरोना माहमारी से हालात बिगडऩे लगे है। जिसको पुलिस प्रशासन व कोर ग्रुप के सदस्य अलर्ट हों गए है । रविवार को जन अनुशासन पखवाड़ा के तहत वीकेंड लॉकडाउन में दुकाने बंद होने के बावजूद भी कुछ लोग बाजार में घूम रहे थे। थाने के कांस्टेबल निर्मल कुमार,कोर ग्रुप के शैलेन्द्र डूडी व रतीराम सारण ने बाजार पहुंचकर लोगो से समझाइस की। कोरोना गाईडलाइन की पालना के साथ घर मे रहने के लिए पाबंद किया। वहीं वाहन चालकों से समझाइस भी की । थानाधिकारी रमेशकुमार न्योल ने गश्त के दौरान बेवजह घर से बाहर निकलने पर महाजन निवासी जेठमल,शिवकुमार व सुनील कुमार के खिलाफ कार्यवाही कर चौदह दिन तक होंम क्वारेंटाइन किया । वहीं पुलिस ने 16 लोगो के खिलाफ नियमो की अवेलहना करने पर कार्यवाही कर जुर्माना वसूला है। सीआई न्योल ने कहा कि आमजन को घरों में रहने की हिदायत दी जा रही है। अवेलहना पर सख्त कार्यवाही की चेतावनी दी है। पुलिस अर्जुनसर,जैतपुर सहित ग्रामीण क्षेत्र में गश्त कर लोगो से समझाइस कर रही है।

Join Whatsapp 26