[t4b-ticker]

पत्रकार पर मामला दर्ज

बीकानेर। कस्बे के समीपवर्ती अर्जुनसर में खुले बोरबेल की शिकायत करने पर पत्रकार पर मामला दर्ज करवा दिया। पत्रकार विनोद कुमार ने बताया कि कस्बे के वार्ड नम्बर 5 में ग्राम पंचायत ने जल निकासी की समस्या को लेकर पूर्व में बने पाताल तोड़ कुआं के नजदीक ही दूसरा पताल तोड़ कुआं बनाया है । जिसकी कैपटी उठाते समय 4 घंटे पानी चलाया उस पानी को डालने के लिए सरपंच बोरिंग करने वाले मिस्त्री ने पुराने कुए की चेंबर से पटिया हटाकर पानी डाला और चेंबर खुला छोड़ दिया । जब चैंबर खुले होने की शिकायत जिला परिषद सीईओ एवं प्रशिक्षु आईएएस अभिषेक सुराना से की ,ग्राम पंचायत शिकायत से नाराज होकर कुआ तोडऩे का आरोप लगाते हुए पत्रकार के खिलाफ ही मुकदमा दर्ज करवा दिया । जिसकी जांच महाजन पुलिस कर रही है।

Join Whatsapp